Hello Guys आज की इस post में आपको बताने वाला हूँ blog में Custom डोमिन कैसे add किया जाता है। blogger एक free Platfarmहै । जिस पर हम free blog तो बना लेते हैं । उसके बाद blog में डोमिन set करना बहुत जरुरी होता है वैसे आप blog में domin नहीं भी लगायेंगे तो कोई problem नहीं होगी क्योकि blogger हमें ये नहीं कहता है आपको Custom domin लगाना ही पड़ेगा । WordPress blog में डोमिन सेट करना जरुरी होता है ।और blogger पर Custom domin लगाना जरुरी नहीं होता है । blogger पर बहुत ऐसे blogger है जो अभी तक ब्लॉग में costom domin नहीं लगाये हैं और वो लगाना भी नहीं चाहते हैं । आप ये post पढ़ रहे है तो आप अपने blog में Custom domin लगाना चाह रहे हैं । domin एक adress होता है हमारा ब्लॉग का । इससे पहले मै बता दूँ ।
Blog me domin Kyu set karte hain ?
A. डोमिन सेट नहीं करने से हमारा blog का url अच्छी नहीं दिखती है सबसे
पहले हमरा ब्लॉग था www.Southmelearn.blogpot.com ये url बहुत बड़ा हो जाता है और इसे visitors याद नहीं रख सकते ।
अब हमारा blog Southmelearn.com इसको आप बिना www के साथ भी खोल सकते हैं । और हमारे ब्लॉग पर आने वाले visitors इसे याद आसानी से रख सकते हैं ।
B. हमारा blog free blog की तरह दिखता है ऐसे कोई भी बोल देगा ये blog free में बना है जब आप अपने ब्लॉग में costom domin लगा लेंगे तो कोई नही कह सकता ब्लॉग free में बना हैं ।
C. अगर आपका blog new हैं और आप AdSense apply करने वाले हैं । तो मैं आपको बता दू आप 6 महीना से पहले apply नहीं कर सकते है । अगर आप अपने ब्लॉग पर costom domin लगा लेते हैं तो आप कुछ ही दिनों में AdSense apply कर सकते हैं ।
ऐसे बहुत कारण हो सकते हैं जिसके कारण आप अपने ब्लॉग मे costom domin लगाना चाह रहे हैं ।
Blog में costom domin कैसे set करें ?
अगर अपने अभी तक कोई domin नहीं लिए हैं तो आप नीचे बताई गई website से ले सकते हैं ।
- BigRock
- EasyDNS
- GoDaddy.com
- ix web hosting
- 1and1
- Yahoo! Small Business
- No-IP
ऊपर बताये गए किसी भी वेबसाइट से आप domin खरीद सकते हैं । अगर आप blogging के लिए domin ले रहे हैं तो .com डोमिन लें ,music video के लिए .in domin खरीदें बाकी आप कोई और काम के लिए domin खरीदना चाहते हैं तो आप अपनी मर्ज़ी से खरीद सकते जो आपके ब्लॉग के लिए अच्छा हो ।
Blog में डोमिन कैसे सेट कर sirf 5 मिनट में
1. सबसे पहले अपने ब्लॉग में login हो जाएं और dasboard पर जाएँ setting में जाये फिर basic में जाएँ उसके बाद आपको setup third party URL दिख रहा होगा उस पर click करें ।
Login dashboard your blog > setting > basic > click in setup third party URL in your blog
2. उसके बाद जो आपने domin लिया है उसको वहां paste कर दें ध्यान दे आप www के साथ ही अपना domin add करें नहीं तो domin काम नहीं करेगा जैसा की हमारा डोमिन है Southmelearn.com तो इसको वहां www.Southmelearn.com इस तरह add करेंगे ।
अब save पर click करें वहां एक error आएगा घबराने की जरूरत नहीं है । उस पेज को वैसे ही रहने दें । आपको वहां कुछ code दीख रहा
होगा उसको domin के cname में जोड़ना होगा कैसे जोड़ना है मै आपको नीचे step
by step bataunga
Note: ये जरुरी नहीं है की आप का ब्लॉग जिस नाम से है वही नाम का domin लगा सकते हैं। हम किसी भी नाम से domin लगा सकते हैं। जैसा की सबसे पहले मेरा blog था abcd.blogpot.com तो आप इसमे कोई भी डोमिन लगा सकते हैं जो आप अपना ब्लॉग का नाम रखना चाहते हैं ।
3. अब आप जहाँ से डोमिन लिए हैं वहां लोगिन हो जाएँ login होने के बाद अपने domin पर जाये । domin पे जाने के बाद dns setting में जाएँ । add recoud पर click करें
इसके बाद आप 6 record add कर लें अब उसमे क्या क्या डालना मै अच्छी तरह नीचे में बताऊंगा ।
4. अब आप अपने blog में आ जाएँ setup third party url your
blog पेज में अब वहां आपको चार
error आया होगा
अब आपको type में cname रखना है ।
अब आपको A record add करना हैं उसके लिए अपने ब्लॉग में जाएँ और नीचे इमेज की तरह
Settings instructions पर click करे अब तोड़ा नीचे आएं ऊपर बातये गए चार code मिलेगा । आपको अपने डोमिन जहा से आप डोमिन लिए हैं वह जाएँ
Type Name,
host Value ya point
A @ 216.239.32.22
A @ 216.239.34.22
A @ 216.239.36.22
A @ 216.239.38.22
इस प्रकार जोड़ें और save कर लें । इसके बाद फिर अपने blog में आ जाएँ और वहां पेज को refresh कर दें फिर जैसा domin add करते वक्त जो डोमिन का नाम रखा था वही www के साथ फिर डालें और save पर click करे अब आपका domin add हो चूका है ।
अब आप ब्लॉग को चेक कर सकते हैं डोमिन add हुआ या नहीं अगर नहीं हुआ तो आप बीच में कही कुछ गलती किये है आप फिर से post को read कीजिए ।
दोस्तों कैसे लगा पोस्ट
मुझे comment कर जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि किसी
को ब्लॉग में Domin add करने में कोई प्रॉब्लम न
हो अगर आपने अभी तक हमारा ब्लॉग subscribe नहीं किया है तो जल्द ही कर लें मै ऐसा post हर दिन लता रहता हु।








No comments:
Write comment