Thursday 24 January 2019

Digital Marketing क्या होता है ? online marketing कैसे करते हैं

By:   Last Updated: in:

आपने हमेशा मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सुना होगा | अगर आपको नहीं पता है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है तो आप बहुत पीछे रह गए हैं | मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज का जमाना डिजिटल हो चुका है | अगर आपको नहीं पता मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है तो मैं आज आपको बताऊंगा कि मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है |

मार्केटिंग क्या होता है?  कैसे करते है 


मार्केटिंग का मतलब आप सभी को तो पता ही होगा कि अपने सामान का प्रचार करना | प्रचार सिर्फ भीड़ भाड़ वाली जगह पर किया जाता है ताकि लोगों को हमारे सामान के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चल सके | अगर हमारे सामान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है तो हमारे दुकान पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और जिससे हमारी इनकम भी ज्यादा होगी |

अगर आपके पास एक दुकान है और आपके पास कोई दूसरा साधन नहीं है जैसे कि सोशल मीडिया तो आप अपने सामान का प्रचार सीमित स्थान तक ही कर सकते हैं | ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपकी पहुंचे जहां तक जा सकती है | आप अपने सामान का प्रचार वहीं तक कर सकते हैं | परंतु डिजिटल मार्केटिंग इससे अलग है |

 इसमें आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ खींच सकते हैं | मतलब ज्यादा से ज्यादा अपने ग्राहक बना सकते हैं | तब मैं बात करता हूं डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है | इसको कैसे किया जाता है और इससे क्या फायदे हैं |

डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और इसको कैसे किया जाता है 


अब बात करते हैं डिजिटल मार्केटिंग के बारे में की डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है | डिजिटल मार्केटिंग करने के क्या-क्या फायदे हैं | आपको तो पता ही होगा कि मार्केटिंग हमेशा भीड़ भाड़ वाली जगह पर ही की जाती है | लेकिन आपको पता है कि आजकल सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह कौन सी है तो सबसे भीड़ भाड़ वाली जगह जो है वह है सोशल मीडिया | 

आजकल सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर ही व्यस्त रहते हैं | जैसे कि Facebook हो गया Twitter हो गया YouTube हो गया | इन सब जगहों पर आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलता है | सोशल मीडिया पर लोग इस तरह जुड़ गए हैं कि उन्हें अपने आसपास के जगह पर क्या हो रहा है इसकी खबर भी नहीं रहती | 

अगर आप अपना सामान का प्रचार करना चाहते हैं तो आपको सबसे अच्छा तरीका जो है वह है डिजिटल मार्केटिंग | मैं आपको डिजिटल मार्केटिंग करने के कुछ तरीके नीचे बता रहा हूं | जिन्हें आप अपना कर बहुत अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं और अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं |

•  Blog पर Ads लगाकर
•  App पर Ads लगाकर
•  Facebook पर Ads लगाकर
•  गूगल सर्च इंजन पर Ads लगाकर
•  YouTube पर Ads लगाकर
•  सभी सोशल मीडिया पर Ads लगाकर
•  Banner Ads लगाकर

Blog के द्वारा Digital marketing कैसे करे


दोस्तों आजकल बहुत सारे ब्लॉक बन रहे हैं | जिस पर आप अपने सामान का जो है प्रचार कर सकते हैं | आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं या किसी बड़े ब्लॉगर से कांटेक्ट करके अपने सामान का प्रचार करा सकते हैं | आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर उस पर अपने सामान के बारे में या अपने सर्विस के बारे में लोगों को बता सकते हैं | अगर लोगों को आपकी जरूरत होगी तो वह आपसे संपर्क करेंगे |

App के द्वारा  Digital marketing कैसे करें


आजकल बहुत सारे नए App बन रहे हैं | आपने अब तक बहुत सारे App यूज़ किए होंगे | आपने देखा होगा उसे उस App पर कुछ ऐड जाते होंगे | उसी तरह आप भी अपने App पर या दूसरों के App पर Ads लगवा सकते हैं | इसके लिए आपको Google से कांटेक्ट करना होगा |

Facebook पर Digital marketing कैसे करे


Facebook पर आपको डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपके पास Facebook पर एक Page होना चाहिए | जिसकी मदद से आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं | इसके लिए आपको Facebook पर Ads चलाना होता है | इसके लिए आपको Facebook वालों को कुछ पैसे देने होते हैं |

Google search Engine के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे


आप Google सर्च इंजन के द्वारा भी डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं | जैसे कि आप कुछ Google पर सर्च करते हैं तो आपको आपके जानकारी के अनुसार कुछ ऊपर Ads दिखाई देते हैं | इसे आप Google के द्वारा कर सकते हैं | यह सर्विस गूगल एडवर्ड के द्वारा दी जाती है |

Youtube पर डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे


आप अपने सर्विस या सामान का थोड़े समय का वीडियो बनाकर YouTube पर अपने सामान या सर्विस का प्रचार करा सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं | अगर आप ऐसे नहीं देना चाहते और आपका खुद का एक बड़ा चैनल है तो आप अपने सर्विस या प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं |

सभी social media के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कैसेकरे


आजकल बहुत सारे सोशल मीडिया वेबसाइट से आ गई हैं | जिसके द्वारा आप अपने आस-पड़ोस या दूर दराज के लोगों से संपर्क बना सकते हैं | इसके साथ ही आप इन सोशल मीडिया पर अपने सर्विस या प्रोडक्ट का प्रचार करा सकते हैं |

Banner Ads लगा कर डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे


डिजिटल मार्केटिंग करने का एक अच्छा तरीका बैनर ऐड है | जिसकी मदद से आप एक अच्छा सा बैनर ऐड बनाकर लोगों को अपने प्रोडक्ट या सर्विस की तरफ आकर्षित करके अपने सामान या सर्विस का प्रचार कर सकते हैं |

डिजिटल मार्केटिंग करने से हम बहुत कम समय में बहुत से लोगों के साथ अपने सर्विस या सामान के बारे में बता सकते हैं |
दोस्तो आप सब लोगों का पता लग गया होगा के डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है | डिजिटल मार्केटिंग को कैसे किया जाता है और इसके क्या-क्या फायदे हैं | अगर दोस्तों आपको इसमें कुछ ना समझ में आया हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं | और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं | Visit बिहार जॉब

Sign up email newsletter to receive email updates in your email inbox!

Previous
Next Post
No comments:
Write comment