Hello Guys Google amp के बारे में सुना ही होगा अगर आप google amp के बारे में नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए। Google AMP का मतलब Accelerated Mobile Pages होता है । यह blog को Fast Load होने में मदद करता है । ऐसे गूगल ने बनाया है। Google को amp Lounch करने का कारण है आज कल लोग जाईदा मोबाइल में ही इंटरनेट चलाना पसन्द करते हैं। यह सिर्फ मोबाईल phone में ही amp page खुलता है।
Blog में google amp क्यों install करते हैं ।
ब्लॉग में AMP install करने का कई सारी कारण हो सकते हैं जैसा की ब्लॉग फ़ास्ट नहीं होना, Blog की Loading speed में बहुत टाइम लग जाना, ब्लॉग की रैंक न होना, Blog पर visitors न आना, ब्लॉग में visitors आके दूसरे ब्लॉग पर चल जाना सब कारण हो सकते हैं ।
Blog में google amp install करने से क्या फ़ायदा होगा ।
Blog में google amp install करने से हमारा ब्लॉग कई गुना अधिक speed load होने में मदद करेगा ।
Blog में google amp use करने से हमारे blog visitors बहुत आएंगे क्योकि google उन्ही ब्लॉग को जाईदा दिखाते हैं जिसका loading speed जाईदा होता है ।, ब्लॉग में फ़ास्ट रैंक हो सकता है आज कल जाईदा कर गूगल amp वाले ब्लॉग को जाईदा दिखाते हैं ।आपके ब्लॉग पर visitors बार बार आना पसनद करेंगे ।
मैं ऊपर आपको बताया हूँ ।google amp क्या है । और इससे blog का क्या नुकसान है और क्या फ़ायदा । google amp sirf wordpress के लिए बनाया गया है । पर आपको चिंता कोई बात नहीं मैं आपको google amp fast लोड होने वाला कुछ theme के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर google amp install कर सकते है ।
Google amp जैसा kuch थीम जो आपके ब्लॉग को को फ़ास्ट लोड होने में मदद करेगा ।
1. VLETTERS AMP Blogger Template
यह ब्लॉग tamplate बहुत ही अच्छा है ऐसे आप आसानी से use कर सकते हैं ।ये एक seo friendly and mobail friendly है । आप ऐसे अपने तरीका से degine भी कर सकते हैं
2. SINILADOM AMP ब्लॉगर theme
ये भी ब्लॉग के लिए अच्छा थीम है amp use करने के लिए आप इसे अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं । यह mobile friendly ,SEO friendly and AdSense friendly है आप अपने ब्लॉग में इसे आसानी से लगा सकते है।
3. AMP NEWS AMP ब्लॉगर Template
AMPNEWS template ब्लॉग थीम है यह SEO ready ,mobile friendly है अगर आप अपने ब्लॉग पर news शेयर करते हैं तो आप ये थीम अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं काफी स्पीड है ।
4. Kompi AMP ब्लॉगर Template
kompi amp theme काफी अच्छी styleish blogger थीम है । इसे आप अपने ब्लॉग में लगा के ब्लॉग की speed काफी तेज कर सकते हैं । यह SEO friendly ,mobile friendly theme है ।
5. amp blogger Template
इसके बारे में जितना बताएं वो कम होगा क्योकि इस Tamplate बना ही कुछ ऐसा । इस ब्लॉग में आपको सारा सुविधा मिलेगा जैसे की SEO Friendly, Mobile friendly, AdS Ready, यह ब्लॉग आज से 1 साल पहले free में lounch किया था जिसका user इतना बढ़ गया लोग इस tamplate की जायदा पसन्द करने लगे इस वजह से इस tamplate आप Free में नहीं ले सकते है। इसका कीमत लगभग 16 $ है । आप इस ब्लॉग tamplate को Demo में देख सकते है।
दोस्तों मैं ऊपर Blogger amp Tamplate के बारे में बताया हूँ । इसे आप अपने ब्लॉग में लगा के google amp install कर सकते हैं । मैं जल्द ही अगले पोस्ट में बताऊंगा blog में Coading की मदद से wordpress Blog जैसी amp Blogger में कैसे install करते हैं । अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो मुझे comment में जरूर बताएं । अगर आपने अभी तक हमारा ब्लॉग subcribe नहीं किये हैं तो जल्द ही कर लें ।






No comments:
Write comment