Wednesday, 1 June 2022

Blog में एक ही बार में सभी पोस्ट के अंदर ads कैसे लगये ?

By:   Last Updated: in:

Hello visitors आज की पोस्ट में हम जानेंगे ब्लॉग के सभी post में ads कैसे लगायें ।

ब्लॉग के Header या Footer में तो हम आसानी से Ads लगा लेते हैं पर ब्लॉग के सभी पोस्ट में एक एक कर Ads लगाना मुश्किल का काम है । पर मैं ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप ब्लॉग में सभी पोस्ट के ऊपर और निचे सभी जगह लगा सकते हैं। पहले आप ब्लॉग की Post लिखते समय Ads लगाते होंगे पर उसमे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है । पर मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप एक ही बार में सभी पोस्ट के अंदर Ads लगा पाएंगे साथ ही अगर आप नया पोस्ट लिखते हैं तो उसमे आपको Ads लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Ads अपने आप उस पोस्ट में लग जायेंगे।

Blog में एक ही बार में सभी पोस्ट के अंदर Ads कैसे लगये ?

ये बहुत ही Simple तरीका है ।अगर आपको Coding की थोड़ी भी जानकारी है तो आप ऐसे आसानी से कर सकते हैं । अगर आपको coding की abcd भी नहीं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है । मैं आपको Step by Step बताऊंगा ताकि आप अपने ब्लॉग की हर Post में Ads आसानी से लगा सकते हैं ।

Step 1.  सबसे पहले अपने ब्लॉग की Dashboard पर जाइये

Step 2 - Theme में जाइये और ब्लॉग को Backup ले ले क्युकि बाद में कोई कठिनाई न हो ।

अगर आप अपने ब्लॉग की backup कर लिया तो edit theme में जाएँ  और ctrl+f दबा कर <data:post.body/> search करे

Step 3 - अब  नीचे (अपना ads code )की जगह अपना ads code डालें


<b:if cond='data:blog.pageType == &quot;item&quot;'>
<div align="center">
 
अपना ads code डालें 
 
</div>
</b:if>

 

अब ये 👆 code को <data:post.body/> के ऊपर paste कर दें । कई सारे tamplate में कई सारे <data:post.body/> होते हैं अगर आपके tamplate में भी है तो आप इस कोड को दूसरा <data:post.body/> के ऊपर paste करे ।

Ads की जगह change कर सकते हैं ।

 1.  अगर आप चाहते हैं ads ब्लॉग post के बिच में show हो तो आप center को जगह right या left कर सकते हैं ।

2. अगर आप blog post के नीचे ads show करवाने चाहते हैं तो <data:post.body/> नीचे भी ads लगा सकते है । ऊपर वाला code को <data:post.body/> नीचे डालें ।

3. अगर आपके ब्लॉग में ads show नहीं हो रहा है । जैसा की मैंने बताया हूँ । कई सारे tamplate में <data:post.body/> 3 - 4 रहते हैं । आप दूसरा में paste कर लगा सकते हैं । वैसे आप दूसरा <data:post.body/> के नीचे या ऊपर लगा सकते हैं ।ads शो जरूर होगा

धन्यवाद हमरा article पढ़ने के लिए अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो ।हमें comment में जरूर बताएं । साथ ही अपने दोस्तों को भी बताएं और share करे ।

Sign up email newsletter to receive email updates in your email inbox!

Previous
Next Post
No comments:
Write comment