Wednesday 1 June 2022

Google analytics क्या है ? और इसका उपयोग कैसे करे

By:   Last Updated: in:

Hello friends आज की इस पोस्ट में आपको google analytics के बारे में बताऊंगा । और google analytic कैसे ब्लॉगर में सेट किया जाता है   ।

Google analytics क्या है ?

जब हम Blogger में नए होते हैं तो हमें कुछ भी मालूम नहीं होता है । आपने Google Analytics का नाम बहुत वार सुने होंगे पर ये आपने नही सोचा होगा Google Anlaystic का क्या काम है । Google Anlaytics हमारे blog के लिए bahut जरुरी होता है ।मै नीचे कुछ काम बताता हु जो Google Anlaylics का काम होता है ।

  1. Blog का Bounce Rate Kya Hai
  2. आपके ब्लॉग पर vistor कहा से आ रहे हैं ( real traffic ,backlink etc आपको बताएगा।
  3. आपके ब्लॉग पर visitors कौन पेज पर आते हैं और क्या करते हैं ।
  4. कब आपके ब्लॉग से लोग बाहर निकल आते हैं ।
  5. आप यही समझ लीजिए google analytics  आपको वो हर सवाल का जबाब देगा जो आप चाहते हैं । vistor से releted

गूगल anlaytics क्या है ?


स्पस्ट रूप से कहे तो Google Analytics वह Platform है जो Data Collect करता है और उसको Useful Reports हमें प्रदान करते हैं ।

Analytics की मदद से website owner अपनी website पर आने वाले सभी visitors की information ले सकता है lआज के time में up to date Information ही आप को आपके competitors से आगे ला सकती है।गूगल के इस एनालिटिक्स tool से हमे बहुत सारी जानकारी मिलती है, जिसका इस्तेमाल से हम अपनी search engine ranking increase करते हैं। इसलिये हर blogger को ये tool यूज़ करना चाहिए ।

गूगल analytics कैसे बनाये ?

Googke analytics लगाना बहुत simlple है  । google analytics  को ब्लॉग पर लगाने के लिए कुछ step follow करना होगा

1. Google Analytics पर login करना या singup करना होता है।
2. वहाँ से Tracking code लेना।
3. Analytics Tracking code को अपनी website पर लगाना होता है ।

सबसे पहले आप Google Analytics पर जााएँ

analytics options चुनें
Singup या loging करें
अपने email id से अगर आप login पहले से किये हैं तो आगे step follow करें अन्यथा न्यू account बना लें 
अब login करने के बाद आपकी information मांगेगी सही सही भर लें  जैसा की image में है ।
Images के अनुसार भर कर next कीजिए ।
* Get id पर क्लिक करें                                               
* Get analytics ID पर क्लिक करने के बाद screen पर एक message आएगा ।उसमे अपना country को चुने
* i agree पर को टिक कर लें । सभी को tick कर लें      
अब आपको google analytics code मिलेगा उसे कॉपी कर ले ।

Blogger में google analytics code kaise lagayen

अब उस कोड को copy करें । और अपने ब्लॉग में login करके थीम पर जाएँ ।
थीम edit करें और </head> के पहले पेस्ट कर दें  ।      
अब  आपका google analytics code आपके ब्लॉग पर लग चूका है । save थीम कर लें।
Wordpress में Google analytics code कैसे लगाये
सबसे पहले wordpress में login होने के बाद अपने wordpress ब्लॉग में  Head and Footer Scripts Inserter plugin को install करें
इस plugin की settings पर जाए और दूसरा column में Google analytics code को paste कर दें 

इस तरह आप अपने blogger या WordPress में Google  analytics code लगा चुके हैं । अगर ये post आपको अच्छी लगी तो comment में जरूर बताना धन्यवाद

Sign up email newsletter to receive email updates in your email inbox!

Latest
Previous
Next Post
No comments:
Write comment